Sushant Singh Case: CBI जांच के बीच सवालों के घेरे में Sidharth Pithani और Sandeep | वनइंडिया हिंदी

2020-08-23 69

CBI is involved in its investigation in Sushant Singh Rajput case…. Sushant's cousin and BJP MLA Neeraj Singh Bablu says that he is confident that the CBI will definitely find out the truth. Along with this, he has made many revelations about Sushant's room mate Siddharth Pithani and friend Sandeep Singh .. According to media reports Neeraj Singh said that Siddharth Pithani and Sandeep Singh should be questioned for third degree.

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई अपनी जांच में जुटी हुई है....। सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि सीबीआई जरूर सच्चाई का पता लगाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सुशांत के रुम मेट सिद्धार्थ पिठानी और दोस्त संदीप सिंह को लेकर कई खुलासे किए हैं..मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज सिंह ने कहा कि सिद्धार्थ पिठानी और संदीप सिंह से थर्ड डिग्री पूछताछ होनी चाहिए।

#SushantSinghRajput #SidharthPithani